दोस्तों बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस यामी गौतम शादी के बंधन में बंध गयी है. उन्होंने बेहद सिम्पल तरीके से शादी की है. शादी के बाद से यामी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. यामी की नई लुक हर किसी को पसंद आ रही है. यामी शादी के बाद अक्सर सूट सलवार में दिखाई देने लगी है. यामी की शादी की सभी रस्मे सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हुई थी और वे दुल्हन के जोड़े में काफी खुबसूरत दिखाई दी थी.
यामी ने मशहूर डायरेक्टर आदित्य धर के साथ शादी की है दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है.यामी की शादी की रस्मे हिमाचल में हुई थी जिसके बाद यामी अब मुंबई लौट आई है. मुंबई एयरपोर्ट पर यामी गौतम को उनके पति संग देखा गया जिसमे यामी बेहद खुबसूरत दिखाई दी है.
अब एक बार फिर से यामी ने मिडिया के साथ साथ लोगो का ध्यान एक बार फिर अपनी तरफ खिंच लिया है. शादी के बाद यामी काफी बदली हुई नजर आई वे पहले से और भी ज्यादा खुबसूरत लग रही थी. यामी की एक फोटो वायरल हुई है जिसमे वे नई नवेली दुल्हन जैसी दिखाई दी है.
यामी ने गुलाबी रंग का सलवार सूट पहना हुआ और सफेद रंग का मास्क भी लगाया हुआ है. वहीँ यामी ने हाथो में चुडा पहना हुआ है. यामी गौतम ने माथे पर बिंदी लगाई हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने पैरो में पायल भी पहनी हुई थी और मांग में सिन्दूर लगाया हुआ था. यमी ने सैंडल पहने हुए थे जोकि उनकी लुक को कम्पलीट कर रहे थे
.यामी एक शादीशुदा लडकी की तरह दिखाई दी लोगो ने उनकी जमकर तारीफ की थी. आदित्य भी देखने में बेहद हैंडसम है और उन्होंने ब्राउन कलर की बैग हाथ में ली हुई थी और काले रंग की हुड्डी पहनी हुई थी.दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे थे .
यामी गौतम औरआदित्य दोनो ने कोरोना काल का ध्यान रखते हुए फेस पर मास्क भी लगाया हुआ था. यामी गौतम ने हिमाचक के मंडी में 4 जून को शादी की है. शादी में यामी और आदित्य के परिवार के लोग ही शामिल हुए थे और इस सब फंक्शन के बाद यामी ने अपने फैन्स के साथ सोशल मिडिया पर अपनी शादी की फोटो भी शेयर की थी.
यामी के फैन्स ने उन्हें शादी की मुबारक बाद दी है और साथ ही उनकी फोटो को भी काफी पसंद किया है. यामी ने शादी में अपनी माँ की साडी पहनी थी जोकि उनकी माँ की शादी की साडी थी. इस साडी में यामी बेहद खुबसूरत दिखाई दी थी. यामी की शादी के बाद कई तस्वीरे वायरल हुई है जिसमे वे मांग में सिन्दूर भरे और हाथो में चुडा पहने नजर आई है.
जहाँ आम ऐक्ट्रेस एक ही दिन में चुडा निकाल देती है वहीँ यामी अबतक हाथो में चुडा पहने दिखाई दे रही है. यामी एक भारतीय नारी की तरह 16 श्रृंगार किये नजर आती है. उन्होंने हमेशा मांग में सिन्दूर भरा होता है और यामी पूरी मांग भर्ती है वे छोटा सा टिका लगाकर मांग भरने की फॉरमेंलिटी नही करती है.
इसके अलावा यामी ने माथे पर बिंदी लगाई होती है पैर में पायल पहनी होती है और गले में मंगलसुत्र हमेशा दिखाई देता है. यामी की इस शादीशुदा लुक को देखकर फैन्स उनसे और भी ज्यादा प्यार करने लगे है.