दोस्तों दुनिया में ऐसे कई लोग है जिन्होंने अपनी आंखे और शरीर के दुसरे अंग दान में दिए है. दान करना पुन्य का काम होता है इसी बीच बॉलीवुड की सबसे खुबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने भी अपनी आँखे दान में देनेक ई बात की है. उन्होंने अपनी खुबसूरत नीली आँखे दान में दे दी है जोकि उनके मरने के बाद किसी दुसरे को लगाई जाएगी.
पूरी दुनिया में लोग ऐश्वर्या की खुबसूरती के दीवाने है. उनकी आंखे ही उनकी खुबसूरती का राज है. ऐश्वर्या की आँखों का रंग नीला है जोकि उनकी सुन्दरता को और ज्यादा बढ़ा देती है. उनकी आँखे हर किसी को अपना दीवाना बना देती है. उनकी जैसी आँखे बहुत कम लोगो की होती है.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी आँखे आई बैंक एशोसिएशन को दान कर दी है. यानी कि ऐश्वर्या की मौत के बाद उनकी आँखे आई बैंक वालो के पास रहेगी. जो बाद में किसी जरूरत मंद को उनकी आँखे देंगे. एक्ट्रेस ने अपनी आँखे दान करने का फैसला काफी साल पहले लिया था. वे जाते जाते अपनी आंखे किसी जरूरत मंद को दान देना चाहती है ताकि किसी को उसके जीवन में रौशनी मिल सके.
ऐश्वर्या का दिल बहुत बड़ा है और वे साफ़ दिल की है. वे जब किसी से प्यार करती है तो बड़ी ही शिद्दत से करती है. ऐश्वर्या राय की जान उनके परिवार में बसती है लेकिन एक समय वे सलमान खान के प्यार में पागल थी और उसी समय उन्होंने अपनी आँखे दान देने का फैसला किया था.
जिस इन्सान को ऐश्वर्या की आँखे लगेगी वह कितना खुशनसीब होगा एक तो उसे दुनिया को देखने का मौका मिलेगा और दुसरा ऐश्वर्या जैसी खुबसूरत एक्ट्रेस की आंखे उसके पास होगी. मरने के बाद ऐश्वर्या की आंखे किसी दुसरे के काम आयेगी इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. किसी नेत्रहीन व्यक्ति के जीवन में उजाला हो जाए ऐसा सोचना भी बहुत बड़ी बात है और फिर ऐश्वर्या ने तो अपनी आँखे ही दान कर दी है.
हर तरफ सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के फैन्स उनके काम की सराहना कर रहे है. लोग नेत्रदान को बड़ा पुन्य का काम बता रहे है. ऐश्वर्या के फैन्स एक्ट्रेस पर जमकर प्यार लुटा रहे है. अबतक दुनिया में कई लोगो ने दान दिया है लेकिन बॉलीवुड में नेत्र दान करने वाली ऐश्वर्या पहली एक्ट्रेस सामने आई है.