शाहरुख़ खान के लाडले बेटे आर्यन इस समय जेल में है उन्हें ड्रग्स पार्टी में शामिल होने और ख़ुफ़िया जानकारी देने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में शाहरुख़ खान और गौरी काफी परेशान है दोनों बेटे को बाहर निकालने के लिए पूरी कोशिश कर रहे है.
बेटे की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख़ खान की मुसीबते बढने लगी है और उन्हें करोड़ो का नुकसान हो चूका है. हाल ही में लर्निंग ऐप BYJU’S ने शाहरुख़ खान के साथ अपनी सभी एड्स पर रोक लगा दी है. आर्यन ने NCB के सामने इस बात का खुलासा किया है कि उनके पापा कितने ज्यादा बीजी रहते है.
इसी बीजी स्ड्युल के कारण शाहरुख़ के बच्चो को उनसे मिलने के लिए अपोइन्टमेंट लेना पड़ता है. ऐसे में शाहरुख़ खान अपने सभी फिल्मो की शूटिंग छोडकर बेटे की रिहाई पर ध्यान दे रहे है. हालांकि इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है लेकिन बेटे के प्यार में उन्हें नुकसान भी मंजूर है. जिस समय से आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया तो पूरा देश 2 हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है.
एक तरफ जहाँ कुछ लोग आर्यन के मामले में शाहरुख़ खान को सपोर्ट कर रहे है वहीँ आधे लोग सोशल मिडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे है. बड़े बड़े बॉलीवुड सितारे शाहरुख़ खान से मिलने उनके घर पहुंचे और उनका समर्थन करते दिखाई दिए है.
कुछ लोग तो शाहरुख़ खान को ट्रोल करने में अब बायजूस लर्निंग ऐप को भी घसीटने लगे है. लोगो का कहना है कि कंपनी शाहरुख़ खान को ब्रांड एंबेसडर बनाकर क्या संदेश देना चाहती है ? क्या एक्टर अपने बेटे को यही सब सिखाते है ? सोशल मिडिया पर कंपनी की खराब हो रही
इमेज के चलते अब शाहरुख़ खान के साथ सभी एड्स रोक लिए गये है और प्री बुकिंग की रिलीजिंग भी नही की जा रही है. शाहरुख़ खान की आखिरी फिल्म अबतक की जीरो रही है इसके बाद वे किसी भी फिल्म में दिखाई नही दिए थे. लेकिन वे कई टीवी एड्स में नजर आये है.
खबरों की माने तो शाहरुख़ खान 40 कंपनियों को एंडोर्स करते है और इस लिस्ट में बायजू’स के अलावा ICIC बैंक. रिलायंस जियो, LG, दुबई टूरिजम, हुंडई समेत और कई कंपनिया भी शामिल है. आर्यन खान के मुताबिक़ इन दिनों शाहरुख़ खान अपनी 3 फिल्मो की शूटिंग में बीजी है इसका मतलब है
कि जल्द ही शाहरुख़ खान एक बार फिर से फिल्मो में वापसी करने वाले है. हालांकि बेटे के चलते उन्होंने सभी फिल्मो की शूटिंग रोक ली है. आर्यन की वजह से उन्हें भले ही करोड़ो का नुकसान झेलना पड़ रहा है लेकिने वे उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकाल लेंगे.