दोस्तों बीते दिनों एक प्यारी सी बच्ची का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था इस विडियो को देखकर लोग अपनी ख़ुशी रोक नही पा रहे थे. विडियो में एक चोटी सी बच्ची है जोकि फ्लाईट में बैठी हुई है. अचानक बच्ची पायलेट को देखकर मुस्कुराने लगती है.
बच्ची के चेहरे की स्माइल ने हर किसी का दिल जीत लिया है. बच्ची पायलेट को देखकर मुस्कुरा रही है और वहीँ पायलेट ने भी बच्ची को देखकर अपना हाथ हिला दिया, आइये जानते है पूरा मामला क्या है ? बच्ची फ्लाईट में कुछ ऐसा देख लेती है जिससे उसकी ख़ुशी का ठिकाना नही रहता.
सोशल मीडिया पर बच्ची के रिएक्शन ने लोगो को खूब लुभाया है और सबका दिल जीत लिया है. वायरल विडियो फ्लाईट के अंदर का है जहाँ एक बच्ची सीट पर खड़ी है और दुसरे यात्री एक एक करके फ्लाईट में दाखिल हो रहे है. ऐसे में पायलेट को देखकर बच्ची जोर जोर से हंसने लगती है. पायलेट को देखकर बच्ची बहुत खुश हो जाती है.
दरअसल पायलेट और कोई नही बल्कि बच्ची के पापा है. ये बच्ची पहली बार फ्लाईट में बैठी और वहीँ पापा ने अचानक आकर उसे सरप्राइज दे दिया. बच्ची की अपने पापा के साथ पहली फ्लाईट है. विडियो को बच्ची की माँ ने बनाया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
फ्लाईट में पायलेट पिता को देखकर बच्ची ख़ुशी से उछल पडती है. बच्ची के पिता भी उसे हाथ हिलाकर हेलो करते है. पिता को देखकर बच्ची जो रिएक्शन दे रही है वह काफी प्यारा है. बच्ची का नाम शनाया मोतिहार है और उसकी उसकी माँ का नाम प्रियंका मनोहर है जोकि विडियो बना रही है.
ये विडियो बच्ची की माँ ने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है और इसकी कैप्शन में लिखा है – पापा के साथ मेरी मेरी पहली फ्लाईट ! उन्होंने दिल्ली के लिए उड़ान भरी मैं बहुत एक्साइटेड हूँ ! ये मेरी अबतक की सबसे अच्छी फ्लाईट रही .. लव यू पापा
वायरल विडियो को अबतक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है और लाखो लोग लाइक और हज़ारों लोग इसपर कमेन्ट कर चुके है. लोगो को बच्ची और पिता का प्यार भरा अंदाज बहुत ज्यादा पसंद आया है. हर कोई इस विडियो को पसंद कर रहा है और बच्ची की प्यारी सी मुस्कुराहट ने हर किसी का दिल जीत लिया है.