दोस्तों धन की देवी हमेशा उस घर में वास करती है जहाँ पर सफाई रहती है साफ़ सुधरे घर में ही माँ लक्ष्मी का वास होता है. लेकिन घर में पोछा लगाते समय आपको कुछ ख़ास बातो का ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है. आज हम आपको उन बातो के बारे में भी बतायेंगे जिनको करने से आपके घर में पैसा आना शुरू हो जाएगा
और माँ लक्ष्मी की आप पर हमेशा कृपा रहेगी. कुछ लोग जाने अनजाने में कुछ ऐसी गलतियाँ कर लेते है जिसके कारण गरीबी उस घर में अपना वास बना लेती है ऐसे में धन आने की बजाय जाने लगता है.
पोछा लगाने का सही समय
वास्तु के अनुसार आपको पोछा दोपहर के 12 बजे के बाद नही लगाना चाहिए. ये मस्य साफ़ सफाई के लिए ठीक नही होता है. घर में धन बना रहे और माँ लक्ष्मी आपसे खुश रहे तो आप सुबह के समय ही पोछा लगायें. सुबह के समय पोछा लगाने से घर में धन की वृद्धि होती है और जीवन में खुशियाँ आती है.
नीम की पतियाँ
अगर आप हफ्ते में एक बार नीम के पानी का पोछा लगाते है तो आपके घर में माता रानी का वास होगा और आपके घर में भयंकर से भयंकर बीमारियाँ भी कोसो दूर रहेगी. आपके घर में कोई भी बच्चा या बड़ा बीमार नही पड़ेगा . क्योंकि नीम केप पत्तो में ऐसी कई गुना ज्यादा शक्तियाँ पाई जाती है जोकि कई कीटाणुओं का नाश करती है और कई नकारात्मक ऊर्जा उस घर में भटकती नही है.
किस दिन नही लगाना चाहिए पोछा
वैसे तो हर रोज पोछा लगाना शुभ माना जाता है लेकिन गुरूवार के दिन घर में पोछा नही लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार इशान कोण का कारक ग्रह गुरु होता है और इस दिशा में पोछा लगाने से गुरु ग्रह अशुभ होता है. ऐसे में व्यक्ति को भाग्य का साथ नही मिल पाता इसलिए गुरु वार को भूलकर भी प[पोछा नही लगाना चाहिए.
घर का साफ़ सुधरा यानी आपके घर में देवी माँ लक्ष्मी के विराजमान होने का संकेत देता है. लेकिन जिस घर में साफ़ सफाई नही होती है वहां माता रानी कभी वास नही करती है और उस घर में हमेशा दरिद्रता और गरीबी देखने को मिलती है. इसलिए अपने घर को हमेशा साफ़ सुधरा रखे और हमारे द्वारा उपर बताई गयी जानकारी को फॉलो जरुर करे.