दोस्तों इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्चे की अनसरशीट काफी तेजी से वायरल हो रही है. टेस्ट शीट में बच्चे ने एक सवाल का कुछ ऐसा मजेदार जवाब लिख दिया कि उसे पढने के बाद मैडम खुद कोमा में चली गयी है. बच्चे का जवाब इतना ज्यादा फनी था कि इसका वायरल होना तो बनता ही है. बच्चे ने अनसर शीट पर जो बाते लिखी है उसे पढकर लोग अपना माथा पकड़ने लगे है. उन्हें समझ नही आ रहा कि शुरू कहाँ से हुआ और खत्म कहाँ पर हुआ है.
एज्जाम में भाखड़ा नंगल परियोजना को लेकर सवाल दिया गया था जिसके जवाब में बच्चे ने पहले तो सही लिखना शुरू किया लेकिन २ लाइन बाद ही वे किसी और दिशा में चला गया था. उसके जवाब को पढकर लोगो की हंसी रुकने का नाम ही नही ले रही है. क्योंकि बच्चे ने सतलुज नदी से शुरुआत करके उसमे आगे सरदार वल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरु और गुलाब की खेती से जुडी कई बाते लिख दी है. आप खुद ही पढ़ लीजिये बच्चे का जवाब क्या है …
बच्चे द्वारा लिखा गया जवाब
भाखड़ा नांगल डैम सतलज पर बना हुआ है !
सतलज नदी पंजाब में है !
पंजाब सरदारों का देश है !
सरदार पटेल भी एक एक सरदार थे !
उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है !
लोहा टाटा में बनता है !
लेकिन टाटा हाथ से किया जाता है !
और कानून के हाथ बड़े लम्बे होते है !
पंडित जवाहरलाल नेहरु भी कानून जानते थे !
उन्हें बच्चे चाचा नेहरु के नाम से पुकारते थे !
चाचा नेहरु को गुलाब बहुत पसंद था !
गुलाब 3 किस्म के होते है !
पीने वाला शरबत, खिलने वाला और गुलाबरी होता है !
गुलाबरी बहुत मीठा होता है !
मीठी तो चीनी भी होती है !
चीनी अक्सर चींटी खाती है !
हाथी को चींटी से सख्त नफरत है !
लन्दन का हाथी बहुत विख्यात है !
लन्दन जर्मनी के पास है और जर्मनी का वार फेमस है !
वार 8 तरह के होते है सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार और वर्ल्ड वार !
वर्ल्ड वार बहुत बहुत खतरनाक होते है !
खतरनाक तो शेर भी होता है !
शेर का भी मन होता है !
चंचल मेरे पीछे बैठती है !
चंचल मधुबाला की छोटी बहन है !
मधुबाला ने फिल्म शक्ति में काम किया था !
शक्ति मुट्ठी में होती है !
छोटे छोटे झगड़ो में मुट्ठी बांधकर मारने का शौक पंजाबियों को होता है !
पंजाबी पंजाब में रहते है और पंजाब में ही भाखड़ा नांगल डैम है !
बच्चे का जवाब पढकर मैडम के होश उड़ गये है और उन्होंने उसे 0 नंबर दिए है. वहीँ बच्चे की अनसर शीट को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जहाँ लोग उसे पढकर मजेदार जवाब देने लगे है. कुछ यूजर्स ने बच्चे को 21 तोपों की सलामी देने की बात कह दी है. तो वहीँ कुछ छात्र के टेलेंट की तारीफ कर रहे है और एक ने तो यहाँ तक लिख दिया – जवाब पढकर मैडम कोमा में चली गयी है !
आपका बच्चे के जवाब को लेकर क्या कहना है हमे कमेन्ट करके जरुर बताइयेगा …