दोस्तों टीवी पर भले ही कितने सीरियल क्यों न आ रहे है लेकिन रामायण की जगह कोई न ले पाया है और न कभी ले पायेगा. रामानन्द सागर की रामायण को लोग आजतक भूल नही पाए है. लॉकडाउन के समय इसे एक बार फिर से टीवी पर दिखाया गया था.
इस समय भी लोगो ने इसे उतना ही प्यार दिया जितना सालो पहले दिया था. रामायण को आज की नई पीढ़ी ने भी काफी पसंद किया है. रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने इसमें काम करके अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की थी.
दीपिका के सीता के किरदार को लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया है और वे आजकल भी सोशल मीडिया के माध्यम से फैन्स से जुडी रहती है. हाल ही में दीपिका ने इन्स्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरे शेयर की है. उन्होंने पति हेमंत के साथ अपनी शादी की यादो को फैन्स के साथ साझा किया है. .दीपिका अपनी शादी में ठीक उतनी ही खुबसूरत लग रही थी जितनी रामायण में दिखाई गयी थी.
दीपिका के जीवन के असली राम का नाम हेमंत टोपीवाला है जोकि शादी के जोड़े में काफी हैंडसम दिखाई दे रहे है. वायरल तस्वीरे जयमाला के समय की है जिसमे दीपिका हाथो में फूलो की माला लिए खड़ी है. उन्होंने अपनी शादी की खुबसूरत तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा है
– मैं रही थी कि अपने पति से मेरी मुलाकात कैसे हुई ? क्या आप लोग भी कभी जानना चाहेंगे ? इसके बाद कमेंट बॉक्स में फैन्स उनकी पहली मुलाक़ात जानने की इच्छा जताने लगे.साल 1991 में दीपिका और हेमंत की शादी हुई थी इनकी शादी में बॉलीवुड की कई हस्तियाँ भी शामिल हुई थी .
जिसमे बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना भी शामिल हुए थे. राजेश खन्ना ने दीपिका और हेमंत के साथ तस्वीरे भी खिंचवाई थी. आज ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैन्स दीपिका को बधाई भी दे रहे है.
कौन है सीता के राम ?
दीपिका की असल जिन्दगी के राम हेमंत टोपीवाला एक बड़े बिजनेसमैन है. उनकी कम्पनी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने का काम करती है. हेमंत और दीपिका की २ बेटियां है जिनके नाम जूही और निधि है.
दीपिका भी अपने पति के साथ उनके काम में हाथ बटाती है. दीपिका को लोग आज भी माता सीता के नाम से पुकारते है और उन्हें वेअही मान सम्मान देते है जोकि रामायण के समय देखने को मिला था. दीपिका अपने फैन्स के साथ अपनी और परिवार की नई नई तस्वीरे शेयर करती रही है.