दोस्तों बॉलीवुड के साथ साथ आज लोग साऊथ के सुपरस्टार को भी जानने लगे है. बल्कि ये कहना गलत नही होगा कि बॉलीवुड फिल्मो का हाल देखकर लोग साऊथ की फिल्मो को ज्यादा देखना पसंद करते है. साऊथ फिल्मो में कई ऐसे स्टार है जिनकी एक्टिंग की दीवानी पूरी दुनिया है .
वहीँ साऊथ की हर फिल्म में नजर आने वाले सुपरस्टार प्रकाश राज को लेकर एक नई खबर तेजी से वायरल हुई है. प्रकाश राज जोकि अपने बेबाक अंदाज के लिए ज्यादा जाने जाते है. प्रकाश ने 56 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है. उनकी ये पत्नी बेहद खुबसूरत है और इनकी सुन्दरता के आगे बड़ी बड़ी एक्ट्रेस भी फ्लॉप है.
प्रकाश ने साऊथ की दर्जनों फिल्मो में काम किया है. उन्होंने फिल्म में पिता का रोल सबसे ज्यादा निभाया है. इसके साथ ही वे फिल्मो में विलेन की भूमिका भी बखूबी निभाते आ रहे है. दोनों ही किरदार में लोगो ने उन्हें पसंद किया है. आपको जानकार हैरानी के साथ ख़ुशी भी होगी कि प्रकाश ने अपनी पत्नी पोनी वर्मा के साथ ही दोबारा शादी की है.
24 अगस्त को प्रकाश राज और पत्नी पोनी वर्मा ने सालगिरह पर दोबारा शादी की है. ये शादी उन्होंने अपने बेटे वेदान्त के कहने पर की है. उनकी शादी की एक फोटो भी वायरल हुई है जिसमे प्रकाश अपनी पत्नी को किस करते नजर आये है. हर कोई प्रकाश की तारीफ कर रहा है.
शादी के मौके पर उनकी पत्नी बेहद खुबसूरत नजर आ रही है. वहीँ प्रकाश भी दुल्हे के जोड़े में कोई कम नही लग रहे है. दोनों की शादी की फोटो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
प्रकाश राज से जुडी कुछ खास बाते
प्रकाश राज राज्य लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके है हालंकि उन्हें इसमें हार का सामना करना पड़ा था. 2019 में प्रकाश राज ने बंगलुरु से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ा था. जिसमे भी वे हार गये थे. प्रकाश राज फिल्मो में भले ही सुपरहिट रहे लेकिन राजनीती के क्षेत्र में उन्हें जीत नही मिल पाई. चुनाव लड़ना उनके लिए सही नही रहा. वही फिल्मो में हिट होने के कारण वे 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी ले चुके है.
साऊथ फिल्मो में प्रकाश जैसी एक्टिंग कोई दूसरा नही कर पाता है. प्रकाश ने अपने अभिनय के दम पर एक खास पहचान बनाई है. उन्होंने वांटेड और सिंघम जैसी सुपरहिट फिल्मो में काम किया है. प्रकाश करोड़ो रूपये की संपति के मालिक है. इस समय उनकी कुल सम्पति 26 करोड़ के आसपास है. प्रकाश साल में 3 करोड़ रूपये तक की कमाई करते है.
प्रकाश ने अपने शुरूआती दिनों में काफी मेहनत की है. आज जहाँ वे करोड़ो की कमाई करते है वहीँ अपने स्ट्रगलिंग दिनों में उनकी फीस 300 रूपये थे. पुरे महीने काम करने के बाद उनके हाथ में 300 रूपये आते थे. वे स्ट्रीट प्ले भी करते थे और टीवी धारावाहिक में भी काम कर चुके है. इसके बाद ही उन्हें मराठी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मो में काम करने का मौका मिला.
पोनी वर्मा से पहले ललिता से प्रकाश शादी कर चुके है और 2009 में उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिया था और 2010 में पोनी वर्मा से शादी की थी.