दोस्तों इन्टरनेट पर हमे रोजाना ऐसी ऐसी खबरे दिखाई देती जिससे देखकर हमारे होश उड़ जाते है. इसी तरह अमेरिका से एक खबर सुनने को मिली है जहाँ एक बेटी स्त्री सम्बन्धित रोग का इलाज एक डॉक्टर से करवा रही थी. महिला 9 साल से अपने ही पिता से इलाज करवा रही थी
और उसे सच्चाई का जरा भी अंदाजा नही था. जब उसे पता चला का कि इलाज करने वाला डॉक्टर और कोई नही बल्कि उसका बाप है तो उसके होश उड़ गये. उसने अपने पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. पूरी घटना अमेरिका के न्यूयार्क की है
जहाँ 35 साल की महिला मार्गन हेलक्विस्ट को DNA रिपोर्ट से पता चला कि जिस डॉक्टर से वह अपना इलाज करवा रही है वह और कोई नही उसके पिता है. मार्गन हेलक्विस्ट पिछले 9 सालो से अपने ही पिता से इलाज करवा रही थी. इस दौरान कई बार उसके पिता ने अपनी बेटी के पराईवेट पार्ट को भी हाथ लगाया था. महिला को जब से इस बात का पता चला है वह सदमे में है उसके होश उड़ चुके है.
मार्गन हेलक्विस्ट ने बताया कि पिछले कई सालो से वह न्यूयार्क के सेंटर ऑफ़ मेनस्ट्रुँल डिसऑर्ड में काम करने वाले 70 साल क्वे मोरिस वॉटमैन नाम के डॉक्टर से अपना इलाज करवा रही है. मार्गन हेलक्विस्ट का जन्म 1985 में हुआ था और उसे कुछ साल बाद इस बात का पता चला कि उसकी माँ ने कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से गर्भ धारण किया था
क्योंकि उनके पति के साथ एक सडक दुर्घटना हो गयी थी जिसमे उनकी कमर के नीचे के हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था. उस समय मार्गन हेलक्विस्ट के माता पिता ने डॉक्टर मोरिस को फोन किया था और उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान के प्रोसेस को माग्र्ण की माँ के लिए पूरा किया था.
उस समय डॉक्टर ने बताया कि महिला के लिए जिसका स्पर्म दिया जायेगा वह एक स्टूडेंट का होगा जबकि उन्होंने अपना स्पर्म मार्गन हेलक्विस्ट की माँ को दिया था. उन्होंने उनकी माता पिता के साथ धोखा किया था और सालो तक इस सच को छिपाए रखा. मार्गन का कहना है कि डॉक्टर को इस बात की जानकारी थी कि वह उनकी बेटी है.
बेटी का सच पता होने पर भी मोरिस उसका इलाज करते रहे है जबकि मार्गन का कहना है कि अगर उन्हें पता होता कि ये उनके पिता है तो वे कभी उनसे इलाज नही करवाती. मोरिस ने कई बार मार्गन के प्राइवेट पार्ट का अल्ट्रासाउंड और चेकअप किया. इस सच के सामने आते ही बेटी ने अपने पिता के खिलाफ कम्प्लेंट कर दी.