दोस्तों साउथ में एक से बढकर एक एक्ट्रेस है जिसमे से सबसे ज्यादा पोपुलर फिलहाल सामंथा है. सामंथा देखने में बेहद खुबसूरत है और उनकी स्माइल हर किसी को अपना दीवाना बना देती है. सामंथा अक्किनेनी ने तेलगु और तमिल दोनों फिल्मो में काम किया है
और वह हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है. कुछ सालो पहले उन्होंने साऊथ एक्टर नागा चेतन्य से शादी की थी. दोनों को साऊथ इंडस्ट्री का बेस्ट कपल भी कहा जाता था लेकिन अब बीते कुछ महीनों से दोनों के बीच तलाक की खबरे सुनने को मिल रही थी.
अब खबरे सामने आई है कि दोनों का तलाक हो गया है और इसके पीछे की वजह है बच्चा. सामंथा नागा चेतन्य से बच्चा चाहती थी और दोनों परिवार बढ़ाने की तैयारी में थे. लेकिन इस बीच दोनों के तलाक की खबरे सामने आ गयी. दोनों के तलाक से साउथ इंडस्ट्री को एक तगड़ा झटका लगा है
किसी ने सोचा भी नही था कि नागा चेतन्य और सामंथा का रिश्ता इतनी जल्दी टूट जायेगा. सामंथा काफी पारिवारिक एक्ट्रेस है और उन्होंने अपने परिवार को आगे बढाने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट तक छोड़ दिए है. सामंथा अपने काम से ज्यादा हमेशा अपने परिवार को ज्यादा प्राथमिकता देती है
और इसे फैमिली की शुरुआत के लिए बैलेंस करना चाहती थी. सामंथा के दोस्त से लेकर प्रोड्यूसर और सभी एक्टर जानते है कि उनके लिए परिवार कितना मायने रखता है. बीते कुछ दिनों पहले जब सामंथा और नागा चेतन्य के तलाक की खबरे आई थी तो समांथा को काफी गुस्सा आया था और उन्होंने मिडिया वालो की तुलना कुत्तो से कर दी थी. उनका अभी तक तलाक हुआ है या नही इसके बारे में किसी को नही पता.
सामंथा और उनके पति के रिश्ते ठीक नही है ये बात सब जानते है लेकिन दोनों का तलाक हुआ है या नही इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नही कहा जा सकता है. फिलहाल दोनों पति पत्नी ने तलाक के बारे में कोई बात नही की है. दोनों के बीच अनबन की खबरे उस समय सामने आई जब सामंथा ने अपने नाम के पीछे से पति का सरनेम हटाकर S कर लिया था. तभी से दोनों के रिश्ते में दरार देखने को मिली है.
कब हुई थी शादी
नागा चेतन्य और सामंथा की शादी 2017 में अक्टूबर महीने में हुई थी दोनों ने शादी से पहले एक दुसरे को पुरे 1 साल तक डेट भी किया था जिसके बाद ही शादी के बंधन में बंधे थे. नागा चेतन्य और सामंथा साऊथ की बेस्ट जोडियो में से एक है. दोनों को एक साथ देखना सभी को अच्छा लगता है. इनकी जोड़ी को फिल्मो में भी एक साथ लोग देखकर खुश होते है.
फिलहाल दोनों के तलाक की खबरों पर अभी सही तौर पर कुछ नही कहा जा सकता है. वहीँ दोनों पति पत्नी अपने अपने प्रोजेक्ट पर काम करने में लगे हुए है. दोनों के बीच लम्बे समय से बातचीत बंद है. फैन्स इन्हें एक बार दोबारा साथ में देखना चाहते है.