आप अपनी स्क्रीन पर भी जो विशालकाय मशीन देख पा रहे हैं। इस मशीन का इस्तेमाल बुलेट ट्रेन कॉरिडोर को बनाने में किया जाता है। इस मशीन को अक्सर चाइना जापान कोरिया जैसे देशों में देखा गया है
जो काफी तेजी से बुलेट ट्रेन कंस्ट्रक्शन के काम को कंप्लीट करती है और अब इसी मशीन को एक भारतीय कंपनी के द्वारा पूर्ण स्वदेशीकरण से तैयार किया गया है जो भारत में बनने वाली बुलेट ट्रेन के काम में काफी ज्यादा तेजी लाएगी।
जिसके बारे में खुद रेलवे मिनिस्टरी ने ट्वीट करके जानकारी शेयर की है। वैसी कल इस मशीन का इस्तेमाल घटर लॉन्चिंग के तौर पर किया जाएगा। इस मशीन के क्षमता 1100 मेट्रिक टन है। इस मशीन को चेन्नई के कांचीपुरम में एलएनटी के द्वारा बना करके तैयार किया गया है
और 9 सितंबर 2021 को केंद्रीय रेल मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव जी के द्वारा इसको हरी झंडी दिखा दी गई है। यहां पर इस मशीन को बनाने के लिए एलएनटी ने पार्टनरशिप की थी। 55 माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज एंड केएमएसएमई जिसक नितिन गडकरी जी अक्सर प्रमोट करते हैं।
BASICALLY इस मशीन के नाम के बारे में बात करें तो । उसका नाम है फोल स्पेन लॉन्चिंग मैट्रोलोजी और जैसा कि हम सबको पता है कि भारत के अंदर एक नहीं बल्कि कई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट ने तो अभी लगभग 20 से भी ज्यादा ऐसी मशीनों की रिक्वायरमेंट है,
जिसके लिए एलएनटी काम कर रही है। उसी के साथ में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मशीन 30 ,35 से 45 मीटर डिस्टेंस कंक्रीट बॉक्स ग्रेड्स को, जिनका वजन लगभग 700 से 975 मेट्रिक टन तक होगा, जिनको इसी मशीन के द्वारा लांच किया जाएगा
और जिनकी लंबाई लगभग 40 मीटर तक रहेगी वहीं इस मशीन का इस्तेमाल मुंबई से लेकर के अहमदाबाद के बीच में बनने वाली 508 किलोमीटर हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए किया जाएगा
और जहां पर चले बीते कुछ अपडेट में हमने देखा कि गुजरात के दादरा नगर हवेली और इस परियोजना के लिए लगभग 97 % प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। गुजरात में और महाराष्ट्र में सिर्फ 30 परसेंट भूमि अधिग्रहण किया गया था। लेकिन अब महाराष्ट्र गवर्नमेंट भी उभर कर सामने आई है
और भूमि अधिग्रहण पर जोर दे रही है। दूसरी बार फिर मेक इन इंडिया ने साबित कर दिया कि भारत किसी भी काम में पीछे नहीं है। हमारे देश की कंपनियों में वह ताकत है कि किसी भी मशीन को स्वदेशी करण तरीके से भारत में बना करके तैयार कर सकती हैं
तो एलएनटी के द्वारा बनाई इस मशीन के लिए एक लाइक तो बनता है। काफी क्या राय हे इस मशीन के बारे में कमेंट सेक्शन में लिखना मत भूलियेगा । मिलेंगे हम आपको एक नई और इंटरेस्टिंग जानकारी के साथ। तब तक के लिए बंदे मातरम भारत माता की जय