दोस्तों बॉलीवुड की खुबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को भला कौन भूल पाया है उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढकर एक फिल्मो में काम किया. करिश्मा कपूर ने अमिताभ बच्चन, गोविंदा और सलमान खान जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया है.
90 के दशक में करिश्मा की खुबसूरती ने हर किसी को अपना दीवाना बनाया था. वहीँ बात करे उनकी बहन करीना की तो वे आज भी बॉलीवुड पर राज कर रही है. दोनों बहनों में काफी ज्यादा अंतर देखने को मिलता है.
जहाँ एक तरफ करिश्मा अब केवल सूट, साडी और सिंपल जींस में दिखाई देती है वहीँ करीना अक्सर बोल्ड और ग्लैमर कपड़ो की वजह से सुर्खियाँ बटौर लेती है. लेकिन एक सवाल जो सभी के मन में आता है कि दोनों बहने किसी भी फिल्म में एक साथ दिखाई नही दी है ऐसा क्यों ?
करिश्मा और करीना ने बॉलीवुड में अपनी पहचान खुद बनाई है उन्होंने आज जो सफलता हासिल की है वह अपनी एक्टिंग के दम पर पाई है.
हाल ही करीना और करिश्मा ने एक इन्टरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वे दोनों एक साथ फिल्मो में नजर क्यों नही आती है. करीना के मुताबिक वे हमेशा से करिश्मा के साथ काम करना चाहती थी लेकिन उन्हें ऐसी कोई स्क्रिप्ट नही मिली जिसमे वे साथ काम कर सके.
वहीँ करिश्मा ने इस बात का जवाब देते हुए कहा – मुझे करीना के साथ कई फिल्मे ऑफ़र हुई थी लेकिन हम दोनों बहनों का एक फिल्म में को – स्टार होना बहुत बड़ी बात होगी.
करिश्मा ने बताया – हम यूँ ही कोई फिल्म नही करना चाहते है इस फिल्म में अल्टीमेट होना जरुरी है. करीना को लेकर करिश्मा ने बताया कि वे काफी ज्यादा फैशनेबल है जबकि मैं थोडा ओल्ड फैशन वाली हूँ. कई बार रियलटी शो में जाने के लिए हमारी कपड़ो को लेकर लड़ाईयां होती है करीना अक्सर मेरी जींस को घूरती रहती है. अक्सर हमारी लड़ाई कपड़ो को लेकर होती है.
करिश्मा कपूर ने काफी साल पहले बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था लेकिन वे आज भी लाइम लाइट में बनी रहती है. करिश्मा और करीना दोनों बहने काफी खुबसूरत है. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है लेकिन करिश्मा ने अपना करियर खुद बर्बाद कर दिया है. जिस समय करिश्मा का करियर सातवे आसमान पर पहुँचने वाला था उन्होंने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली और बॉलीवुड से दूरियां बना ली थी.
आज करिश्मा को कई रियलटी शो में देखा जाता है जहाँ वे गेस्ट के तौर पर आती है. इसके अलावा करिश्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वे अपनी और करीना की फोटो शेयर करती है. दोनों बहनों में बहुत ज्यादा प्यार है तो वहीँ थोड़ी नोकझोंक भी है जोकि सभी बहनों के बीच होती है.