भारतर मेड इन इंडिया के तहत तेजी से विकसित होता जा रहा हे फाइनली भारत ने अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्रेंडली हाईवे बना लिया है और इस हाईवे का नाम है दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे वे द नेटवर्क ऑफ सोलारबेस इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे
अब भारत का पहला इवी फ्रेंडली हाईवे बन चुका है। देश का यहां पर अब हमारे यह जो चार्जिंग स्टेशन से यह पूरा चार्जिंग नेटवर्क यह सेटअप किया गया है।बाइक बीएचईएल मतलब भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड अंडर फेम वन स्कीम पर इसका इनॉग्रेशन भी हो चुका है। बाय युनियन मिनिस्टर हैवी इंडस्ट्रीज अब यह जो हमारा स्टेट ऑफ द आर्ट चार्जिंग स्टेशन बनाया है, यह काफी स्ट्रेटजिकली लोकेटेड है। मिड प्वाइंट्स आफ दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे में इसे तैयार किया गया है और ऐसी ऐसी फेसेलेटी यहां पर मौजूद है। इस तरह की चीजों से यह एकुप है कि एक किसी भी इलेक्ट्रिक वही कल जो अभी फिलाल भारत में अवेलेबल है उन सभी को।आसानी से यह कैडर कर सकता है
इंपैक्ट इससे एंड्राइड बीएचएल अब यहां पर फरदर अपग्रेडिंग के लिए भी काम कर रही है ताकि आने वाली फ्यूचर में जिस तरह की भी अपग्रेडेशन आती है, न्यू टेक्नोलॉजी आती है उसे भी आसानी से हम इस पर ला सकते हैं। इतनी फ्लैक्सिबिलिटी यहां पर रखी जाएगी। ऐसे ही अब यहां पर हर 25 से 30 किलोमीटर के इंटरवल पर इस तरह के स्मार्ट चार्जिंग स्टेशंस बनाए जा रहे बिकॉज़ अभि यहा पर ऑफिशियल को भी भरोसा है कि इंटरसिटी ट्रैवल्स के मन में हमेशा जो चार्जिंग को लेकर इनसाइटी रहती थी तो वह पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इंपैक्ट उनके मन में अभी कॉन्फिडेंट आ जाएगा।बिकॉज़ वह काफी ज्यादा क्लोज रहेंगे। टू एवरी चार्जिंग स्टेशन एक और सबसे स्पेशलिटी इस तरह की चार्जिंग स्टेशंस कि यह भी है कि यह अपने आप में ही सेल्फ सफिशिएंट है।
इन्हें सोला बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन मॉडल के तहत।तैयार किया गया है। हर स्टेशन के पास अपना एक इंडिविजुअल ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्लांट मौजूद है, जिसके तहत क्लीन एंड ग्रीन सप्लाई इलेक्ट्रिक सिटी को सुनिश्चित किया जा सकता है।
इसके अलावा अब भारत के और भी कई तमाम हाईवे पर इसी तरह के ग्रीन सस्टेनेबल चार्जिंग स्टेशंस बनाने की बात चलाई जा रही है। इंपैक्ट अब जल्द ही आपको हमारे देश का पहला इलेक्ट्रिक एक्सप्रेस पर भी तैयार मिल जाएगा। इस पर भी काफी तेजी से काम शुरू है। दोस्तों हमारी ये जानकारी जानने के लिए धन्यवाद