दोस्तों बीते दिनों बिहार के भागपुर की एक बेटी शेफालिका को अमेरिका की कम्पनी अमेजोन ने 1.10 करोड़ का सैलरी पैकेज दिया था. ये खबर तेज इसे इंटरनेट पर वायरल हुई थी और अब भागलपुर की दूसरी बेटी को गूगल ने 60 लाख का सैलरी पैकेज दिया है.
शालिनी अभी 21 साल की है और गूगल में चयनित होने वाली शालिनी भागलपुर की पहली लडकी है. पुरे देश को गर्व होना चाहिए कि शालिनी को गूगल जैसी विश्व प्रसिद्ध कम्पनी से 60 का पैकेज मिला है. शालिनी ने बहुत कम उम्र में इतनी उपलब्धी हासिल की है
जोकि गर्व की बात है और ये उन सभी लडकियों के लिए प्रेरणा बन गयी है जो आत्मनिर्भर बनकर परिवार का नाम उंचा करना चाहती है. शालिनी को डाटा स्टोरेज ऑस्ट्रेलियन सॉफ्टवेयर कम्पनी अटलेसिस से 51.5 लाख रूपये का पैकेज मिला. जोकि उन्हें स्टोरेज कम्पनी वेस्टर्न डिजिटल में २ माह की इंटरशिप करने के बाद प्री प्लेसमेंट ऑफ़र मिला.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शालिनी ने ऑफ़ कैंपस प्रयास करके गूगल में अपने करियर पोर्टल के द्वारा अप्लाई किया था जिसके लिए उनके 7 राउंड इन्टरव्यू हुए थे . इन्टरव्यू में पास होने के बाद गूगल इंडिया में सॉफ्टवेयर इंजिनियर के पद के लिए 60 लाख रूपये वार्षिक का पैकेज मिला.
हालांकि शालिनी ने अभी ऑफ़र एक्सेप्ट नही किया है वे अपनी B टेक की पढाई पूरी करने के बाद गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर ज्वाइन करेगी. शालिनी को मिले ऑफ़र के बाद उनका परिवार बहुत खुश है और उन्हें बेटी पर गर्व है जिसने उनका नाम रोशन किया है.
शालिनी अभी अपनी पढाई पूरी कर रही है जिसके बाद वह गूगल ज्वाइन करेगी. देश में शालिनी जैसी और भी कई बेटियां है जो अपने काम और मेहनत से न केवल अपने परिवार का नाम बल्कि देश का नाम भी रोशन कर रही है. शालिनी के काम की हर तरफ तारीफ हो रही है और लोग उन्हें बधाई देने लगे है.