दोस्तों हिन्दू समाज में हर त्यौहार को बड़ी ही धुमाधाम से मनाया जाता है और जब बात दिवाली की हो तो इस दिन को सबसे ज्यादा उत्साह के साथ मनाया जाता है. दिवाली से कुछ दिन पहले ही लोग घरो की सफाई करना शुरू कर देते है.
घर की साज सजावट करके लोग अपने घरो को दीयों से सजाते है. दिवाली के लिए सरकार भी बहुत ज्यादा पैसे निवेश करती है. दिवाली के दिन ऐसा कोई घर नही होता जहाँ रौशनी नही होती है. दिवाली का त्यौहार हो और भगवान् श्री रामचंद की जन्म भूमि का जिक्र न हो ऐसा कभी हुआ है.
पिछली बार की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश में दिवाली की तैयारियां पुरे जोरो शोरो से चल रही है. पुरे उत्तर प्रदेश में दिवाली के त्यौहार को सबसे ज्यादा धुमाधाम से मनाया जाता है. भगवान राम जी की जन्म भूमि अयोध्या है और इसी वजह से यहाँ पर राम जी का भव्य मन्दिर मनाया गया है.
काफी लम्बे समय तक कोर्ट में राम मंदिर बनने पर विवाद होने के बाद आखिरकार उस भूमि पर राम मन्दिर बनने जा रहा है. अयोध्या में इस समय दिवाली की सबसे ज्यादा खुशियाँ मनाई जा रही है. कहा जा रहा है कि इस बार दीवाली अयोध्या के साथ साथ पुरे भारत देश के लिए सबसे ज्यादा खुशहाल होने वाली है.
देश की जनता दिवाली को लेकर जितनी उत्साहित है उतनी ही राज्य सरकार भी है क्योंकि दिवाली के लिए वह अपने पुरे राज्य को बहुत ही अच्छी तरह से सजाते है. हर राज्य में दीवाली से पहले धन तेरस के दिन से ही रौशनी शुरू हो जाती है. धनतेरस से लेकर रौशनी दिवाली के २ दिन बाद भैयादूज तक रहती है.
कहा जा रहा है कि इस बार अयोध्या में सबसे ज्यादा धुमाधाम से दीवाली मनाई जाएगी. दिवाली से पहले ही अयोध्या में साज सजावट की तैयारियां शुरू हो गयी है और वहां का नजारा देख लोग खुश हो गये है. कहा जा रहा है कि इस बार अयोध्या में ऐसी भव्य दिवाली मनाई जाने वाली है जिसे देखने के लिए लोग भारत के कोने कोने से आने वाले है.
दीवाली आने में अब 14 से 15 दिन ही रह गये है और ऐसे में हर तरफ दिवाली का माहौल दिखाई देने लगा है. बाज़ार में दिए और लाइट, फूल, मिठाइयाँ इत्यादि चीजे दिखाई देने लगी है. पूरा बाजाए सजा हुआ है लोग दीवाली का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है लेकिन इस बार अयोध्या में जिस तरीके से दिवाली को मनाया जाने वाला है वो नजारा देखने लायक होगा.