दोस्तों बॉलीवुड में हाल ही कई फिल्मे रिलीज हुई है वहीँ अब कंगना की नई फिल्म थलाइवी भी जल्द ही रिलीज होने वाली है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म सिनेमाघरो में रिलीज होगी. लेकिन इस फिल्म को लेकर कंगना दिन प्रतिदिन मुसीबत में पडती जा रही है. फिल्म रिलीज से पहले ही कंगना पर मुश्किलों का पहाड़ टूट चूका है.
कंगना की फिल्म कुछ दिन में रिलीज होने वाली है वहीँ कुछ सिनेमा मालिको ने इसे स्क्रीन पर दिखाने से साफ़ इन्कार कर दिया है. वहीँ दूसरी तरफ कंगना का कहना है कि जान बुझकर उनकी फिल्म को कम स्क्रीन दिए जा रहे है. इसके बाद कंगना ने अपने इन्स्टाग्राम के जरिये मल्टीप्लेक्स मालिको से गुजारिश की है कि वो इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दें !
कंगना ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा है – इस मुश्किल भरे समय में प्लीज एक दुसरे का साथ दें. कोई भी फिल्म थियेटर में रिलीज नही हो रही है बस कुछ ही ऐसी फिल्मे है जोकि थियेटर में रिलीज होने का दम रखती है. कंगना ने आगे लिखा है – जैसे मेरे फिल्म के प्रोडूसर काफी कुछ समझौता करते हुए फिल्म को थियेटर में रिलीज करने का रिस्क लेने की सोच रहे है !
ये आप लोगो के सिनेमा को लेकर प्यार की वजह से ही मुमकिन हो पाया है ! इसके अलावा कंगना ने मल्टीप्लेक्स पर गैंग बनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हिंदी बेल्ट में हनारे पास 2 हफ्ते का विंडो है जबकि तमिल में ये विंडो 4 हफ्ते का है ! ऐसे में अपना लोस पूरा करना हमारा मौलिक अधिकार है !
कंगना अपनी अप कमिंग फिल्म थलाइवी का प्रोमोशन नही कर पा रही है. उन्होंने जब इन्स्टाग्राम पर इस फिल्म का प्रोमोशन करना चाहा तो वे वहां लिंक शेयर नही कर पाई और इससे नाराज होकर कंगना ने ऐप के अधिकारियो को काफी भला बुरा कहते हुए उन्हें अनप्रोफेशल बताया है.
पहले कंगना की फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होनी थी लेकिन बाद में सिनेमा घर के निर्माताओ ने कुछ शर्त रखकर फिल्म रिलीज करने की इजाजत दे दी थी. वहीँ अब फिर से कंगना की फिल्म रिलीज न करने की बात हो रही है. वहीँ कंगना के फैन्स ने उनकी पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए बॉलीवुड की उन लोगो को जिम्मेदार ठहराया है जोकि कंगना को पसंद नही करते है.
कंगना आये दिन बॉलीवुड में फैले नेपोटिस्म पर खुलकर बात करती है जिससे उनके बॉलीवुड में काफी दुश्मन भी बन गये है. जोकि ये बिलकुल नही चाहेंगे कि उनकी फिल्म थियेटर में रिलीज हो. अब देखना ये होगा कि कंगना की फिल्म कहाँ रिलीज होती है.’
फ़िलहाल कंगना ने सोशल मिडिया पर एक फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे है. फिल्म की रिलीज डेट 10 सितम्बर है . कंगना के लिए ये एक बड़ी फिल्म साबित हो सकती है इसके अलावा भी वे कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. पिछले कुछ दिनों में उन्होंने धाकड़ फिल्म की शूटिंग खत्म की है. फिल्म थलाइवी में कंगना तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जय ललिता का किरदार निभाती नजर आने वाली है.