दोस्तों भारत की बेटियां किसी से कम नही है और समय समय पर कई लडकियाँ इस बात को सच साबित करती दिखाई दी है. जिसमे से एक बिहार की बेटी भी है. जिन्हें अमेरिका की तरफ 1.10 करोड़ का सलिरी पैकेज दिया है. जोकि बड़े ही गर्व की बात है
क्योंकि देश की बेटी ने भारत का नाम उंचा किया है. भागलपुर की शेफालिका पिछले 4 ममहीने से अमेरिका की टेक्सास स्टेट की डेल्स सिटी में अमेजन के कार्यालय में काम कर रही है. शेफालिका के लिए देश से विदेश तक पहुँचने का सफर इतना आसान नही था
इसके लिए उन्हें बचपन से ही काफी मेहनत करनी पड़ी थी. उनका बचपन से ही कम्प्यूटर से ज्यादा लगाव रहा है और 8वी क्लास से ही उन्होंने कम्प्यूटर की पढाई करना शुरू कर दिया था. शेफालिका ने माउंट कार्मेल स्कूल से 8वी और 12 वी जोसेफ स्कूल से पास किया था. शेफालिका को कम्प्यूटर में ज्यादा रूचि थी इसलिए उन्होंने कम्प्यूटर शिक्षा में B. टेक की डिग्री ली.
आगे जाकर उन्होंने चेन्नई में कम्प्युटर में मास्टर डिग्री के लिए तैयारी शुरू कर दी थी. कुछ समय के लिए उन्होंने पढ़ी के साथ साथ एक कम्पनी में पार्टटाइम जॉब करना शुरू किया और अमेरिका के एक कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान में उनका नामांकन हुआ और उन्हें कम्प्यूटर की मास्टर डिग्री मिली जिसके बाद शेफालिका को अमेजन कम्प्यूटर कम्पनी में जॉब मिला.
कम्प्यूटर के साथ साथ शेफालिका को डांस और सिंगिंग का भी शौक है और वे अपने बीजी श्ड्युल से दोनों चीजो के लिए थोडा समय निकाल ही लेती है. शेफालिका ने बताया जब भी उन्हें काम से फ्री टाइम मिलता है वः दोस्तों के साथ डांस और सिंगिंग करती है. बचपन से ही उन्हें डांस और सिंगिग का शौक था और उन्होंने स्कूल के कई प्रोग्राम में हिस्सा भी लिया था.
शेफालिका ने देश की अन्य बेटियों को संदेश दिया है कि आपकी जिस विषय में रूचि हो उसी में पूरा ध्यान देना चाहिए. पढाई के क्रम में जॉब को लेकर ज्यादा नही सोचना चाहिए. शेफालिका ने बताया कि उन्हें पढाई के समय अपने माँ बाप दोनों का काफी सपोर्ट मिला है. जब भी शेफालिका घर का कोई काम करती तो उनके माता पिता काम छोडकर उन्हें पढाई करने के लिए प्रेरित करते थे.
शेफालिका को आज अमेजन ने 1.10 करोड़ की सैलरी का ऑफ़र दिया है जोकि उनके लिए बहुत बड़ी बात है. ये शेफालिका की मेहनत और उनके संधर्ष का नतीजा है जो आज इस मुकाम तक पहुंची है. बच्चो की कामयाबी के पीछे हमेशा माँ बाप का हाथ रहता है.