हाल ही में ओरमेक्स मीडिया ने सितम्बर महीने में हुए पोपुलर एक्टर्स की लिस्ट जारी की है जिसमे पहले नंबर पर अक्षय कुमार है. अक्षय कुमार ने सलमान, शाहरुख़ और आमिर खान को पीछे छोड़ दिया है. देखिये कौन कितने नंबर पर आया है नीचे पूरी लिस्ट में …
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार इस समय टॉप पर चल रहे है उनके पास 10 फिल्मे है और इसी वजह से वे बॉलीवुड में अबतक सबसे आगे चल रहे है.
शाहरुख़ खान
शाहरुख़ खान बॉलीवुड से काफी समय दूर रहे है उनकी कोई भी नई फिल्म रिलीज नही हुई है और इन दिनों वे विवादों में भी घिरे हुए है. फ़िलहाल उनके स्टारडम पर विवादों से कोई फर्क नही पड़ता है लेकिन वे दुसरे नंबर पर आये है.
सलमान खान
सलमान खान के पास कई प्रोजक्ट है वे टाइगर 3 की शूटिंग पूरी कर चुके है. इसके अलावा और भी कई फिल्मो में वे ज;जल्द दिखाई देने वाले है. सलमान तीसरे नंबर पर है.
ऋतिक रौशन
बॉलीवुड के हैण्डसम एक्टर ऋतिक रौशन चोथे नंबर 4 पर है. वे साल भर में 1 या २ फिल्मे ही करते है. उनके फैन्स पूरी दुनिया में है.
आमिर खान
आमिर खान नंबर 5 पर आये है. उनके पास अभी केवल लाल सिंह चड्ढा फिल्म ही है जोकि जल्द रिलीज होने वाली है.
रणवीर सिंह
रणवीर इन दिनों फिल्म 83 की शूटिंग पूरी कर चुके है और इसके अलावा वे सर्कस की शूटिंग भी कर रहे है. वे रिपोर्ट के मुताबिक़ नंबर 6 पर आये है.
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान अनेक और डॉक्टर जैसी फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है और वे नंबर 7 पर है.
रनबीर कपूर
बॉलीवुड के चोकलेटी बॉय काफी समय से किसी भी फिल्म में दिखाई नही दिए है लेकिन हाँ वे आलिया भट्ट के साथ अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रहते है. बेस्ट एक्टर की लिस्ट में वे 8 वे नंबर पर आये है.
राजकुमार राव
राजकुमार राव इन दिनों हम २ हमारे २ की शूटिंग पूरी कर चुके है और इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. राजकुमार सेकेण्ड लास्ट पोजीशन पर है यानी ये नंबर 9 पर है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा
फिल्म शेरशाह से सभी का दिल जीतने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा फिर से पीछे रह गये है. इस लिस्ट में वे आखिरी में आये है यानी नंबर 10 पर आये है. कुछ ही दिनों में उनकी पोपुलैरिटी एक बार फिर कम हो गयी है. इस लिस्ट में फ़िलहाल अक्षय कुमार ने सभी सुपरस्टारों से बाजी मार ली है और वे नंबर 1 पर है.