दोस्तों आजकल लडकियाँ सबसे ज्यादा विज्ञापन करती है. ऐड करते समय ये लडकियाँ बहुय्त ज्यादा अच्छी दिखाई देती है कुछ लोग इसी वजह से भी सामान खरीद लेते है कि ऐड वाली लडकी सुंदर है. लेकिन यहाँ हम जिस लडकी की बात करने जा रहे है उसकी सादगी पर पूरा भारत मर मिटा था.
जी हाँ ये लडकी और कोई नही बल्कि एयरटेल की 4G गर्ल है. जोकि सालो पहले एयरटेल के विज्ञापन में आई थी. ये लडकी उस समय सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी और इसका कारण था इसकी सादगी और खूबसूरती. लडकी इतना ज्यादा फेमस हुई थी किसी ने इसके रियल नाम से इसे नही पुकारा बल्कि हर कोई इसे 4 G गर्ल के नाम से पुकारने लगा था.
लडकी का नाम साक्षा क्षेत्र है. जिस समय 4G की ऐड आई है तो लडकी को लेकर लोगो ने कई तरह के फनी मीम्स भी बनाये थे. कुछ लोगो ने तो इसके पोस्टर ही बदल दिए थे. सोशल मिडिया पर लोगो ने साक्षा को खूब ट्रोल किया था. साक्षा ने सालो पहले एयरटेल 4G का ऐड किया था जिसके बाद वह दोबारा किसी ऐड में नजर नही आई .
साक्षा बहुत कम उम्र में भले ही फेमस हो गयी थी लेकिन सोशल मिडिया पर ट्रोल होने की वजह से वे लाइमलाइट से गायब हो गयी थी. इस बीच साक्षा को लेकर खबरे आई है कि उन्होंने एक बार फिर से धमाकेदार एंट्री की है. साक्षा एक म्यूजिक एल्बम में नजर आई है. गाने का नाम रिक्शा है और इसमें साक्षा को पहचानना थोडा मुश्किल हो गया है.
जिस किसी ने भी साक्षा को देखा वह हैरान रह गया. सालो पहले जो मासूम सी लडकी नजर आई थी वो आज इतनी बोल्ड हो गयी है लोग इस बात से हैरान हो चुके है. साक्षा ने एक नये अंदाज में वापसी की है और उनका लूक सबसे अलग लग रहा है. साक्षा गाने में बेहद खुबसूरत और ग्लैमर से भरपूर नजर आई है.
साक्षा की एक अच्छी खासी फैन फोलोइंग है. लोग सोशल मिडिया पर उन्हें फॉलो करते है और उन्हें पसंद भी करते है. साक्षा अक्सर अपनी नई नई फोटो सोशल मिडिया पर डालती रहती है जिसपर लोग जमकर लाइक और कमेन्ट बरसाते है. जिस साक्षा का सालो पहले मजाक उड़ाया गया था उन्हें आज हर कोई फॉलो करता नजर आ रहा है.
फिलहाल साक्षा काफी लम्बे समय बाद दिखाई दी है और उनका नया एल्बम रिक्शा यु ट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हुआ है. यदि आपने अबतक साक्षा के इस एल्बम को नही देखा है तो जाइये एक बारे जरुर देखिएगा. साक्षा के इस नये लुक ने तो आग लगा दी है.
इसके अलावा हाल ही में साक्षा ने अपनी 2 तस्वीरे भी शेयर की है जिसमे वे बेहद हॉट लग रही है. साक्षा ने ये तस्वीरे मिरर के पास ली है और इसमें उनकी स्माइल चार चाँद लगा रही है. साक्षा अब सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है.