दोस्तों आमिर खान ने हाल ही में अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक दिया है दोनों की शादी को 15 साल हो गये थे. इन दोनों के तलाक की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया था. आमिर किरण राव से पहले शादी शुदा था और किरण उनकी दूसरी पत्नी थी
जोकि अब उनसे अलग हो चुकी है. किरण राव और आमिर खान के तलाक की सबसे बड़ी वजह फातिमा को बताया जा रहा है. कुछ फैन्स का कहना है कि पति पत्नी के बीच दूरियां और तलाक की वजह फातिमा सना शेख है.
अभी तक आमिर खान और किरण राव ने तलाक को लेकर किसी तरह की बात नही की है. दोनों ने आपसी सहमती से तलाक लिया है और मिडिया के सामने तलाक पर कोई बात नही की है. दोनों अपने बीच की बाते किसी को बताना नही चाहते है. फातिमा के आने के बाद ही किरण और आमिर खान के बीच दूरियां बढना शुरू हो गयी थी. सना फातिमा शेख के बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्सुक है वे उनके बारे में जानना चाहते है तो आइये जानते है कौन है फातिमा
ब्राह्मण परिवार से सम्बन्ध रखती एक्ट्रेस
फातिमा का जन्म वैसे तो हैदाराबाद में हुआ है लेकिन उनके पिता विपिन शर्मा जम्मू कश्मीर के ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते है. जबकि सना की माँ मुस्लिम परिवार से है. इसलिए इनके घर में इस्लाम धर्म को ज्यादा माना जाता है. फातिमा ने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था.
फिल्म चाची 420 में उन्होंने कमल हासन और तब्बू की बेटी का रोल किया था. इसके बाद वे बड़े दिलवाला, वन टू का फॉर में नजर आई थी. तेलगु फिल्मो में काम कर चुकी फातिमा दंगल फिल्म में आमिर खान की बेटी बनकर एक बार फिर बॉलीवुड में दिखाई दी थी. इस फिल्म में उन्हें लोगो ने काफी पसंद किया था.
फिल्म हिट होने के बाद फातिमा आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में दिखाई दी थी. जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरे वायरल होना शुरू हो गयी थी. आमिर खान पर इन बातो का कोई असर नही पड़ा था जबकि सना इससे काफी गुस्सा हुई थी.
फातिमा को हाल ही में नेटफिलिक्स पर रिलीज हुई फिल्म अजीब दास्तान में देखा गया है. सना के पास इस समय और भी कई बड़े प्रोजक्ट है लेकिन उन्होंने अपने और आमिर खान के बीच चल रही प्रेम कहानी पर अभी तक कोई बात नही की है. जबकि दोनों को फिल्म की शूटिंग के बाद साथ बैठे बाते करते देखा गया था. इसके बाद फैन्स ने दोनों को सोशल मिडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.