दोस्तों जहाँ आज केवल बॉलीवुड में केवल स्टार किड्स ही देखने को मिलते है वहीँ 90 के दशक में कोई भी आकर अपने टेलेंड के दम पर काम पा सकता था. इसी वजह से 90 के दशक को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. बॉलीवुड में जहाँ एक तरफ ऐसी कई एक्ट्रेस है जो बेहद अमीर परिवारों से सम्बन्ध रखती है
तो वहीँ कुछ ऐसी अभिनेत्रियाँ भी है जोकि आज भले ही रईसी भरी जिन्दगी क्यों न जी रही हो लेकिन इंडस्ट्री में आने से पहले ये काफी गरीबी भरी जिन्दगी जीती थी.आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है.
सोनाली बेंद्रे
90 के दशक में अपनी खुबसूरती से हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री सोनाली आज ऐशोआराम वाली जिन्दगी जीती है. लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले सोनाली एक मराठी मिडिल क्लास फॅमिली से सम्बन्ध रखती थी. बचपन में इन्होने काफी साधारण जिन्दगी जी थी. कॉलेज के दौरान ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट में चली गयी थी जिसके बाद मॉडलिंग के इन्हें ढेरो ऑफर आना शुरू हो गये थे और आज इनकी जिन्दगी बदल गयी है.
माधुरी दीक्षित
माधुरी के बारे में बहुत कम लोग जानते है कि वे बेहद गरीब फॅमिली से सम्बन्ध रखती थी. उनके परिवार में छोटी छोटी चीजो पर पैसे खर्च करने से पहले कई बार सोचना पड़ता था. इसी वजह से माधुरी को अपनी डांस क्लासिज की फीस देने में काफी मुश्किल होती थी. माधुरी पर एक बड़े डायरेक्टर की नजर क्या पड़ी इनकी तो किस्मत ही चमक गयी.
रवीना टंडन
रवीना भी एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखती है और इसी वजह से वे बॉलीवुड में नही आना चाहती थी. उनके पास एक्टिंग क्लास के लिए पैसे नही होते थे और उन्होंने हमेशा ही अपनी पढाई पर ध्यान देना सही समझा. इसके बाद उन्हें ऐड में काम करने मौका मिला जिसके बाद ये गरीबी से निकलकर अमीरी वाली जिन्दगी जीने लगी.
करिश्मा कपूर
भले ही करिश्मा कपूर का जन्म बॉलीवुड के सबसे अमीर और नामी कपूर खानदान में हुआ है लेकिन बहुत कम उम्र में ही इनके माता पिता एक दुसरे से अलग हो गये थे. माँ बबिता ने अपनी दोनों बेटियों को अकेले पाला था और करिश्मा ने साधारण सी जिन्दगी जी थी. 16 साल की उम्र में ही पढाई छोडकर करिश्मा ने फिल्मो में एंट्री लेने का फैसला लिया.
शिल्पा शेट्टी
आज शिल्पा शेट्टी न केवल अपनी आलिशान जिन्दगी जी रही है बल्कि राज कुंद्रा से शादी करके इन्होने अपनी आलिशान जिन्दगी में 4 चाँद लगा दिए है. शिल्पा भी एक गरीब परिवार से तालुक रखती थी और ये किसी न किसी तरह से खुद को बॉलीवुड तक लेकर आई और इन्होने अपना नाम कमाया है.