दोस्तों अक्सर जब लोग हमसे चीजे मांगते है तो हम बिना कुछ सोचे उन्हें दुसरो को दे देते है. लेकिन क्या आप जानते है कि हिन्दू शास्त्रों में कुछ ऐसी बातो का जिक्र किया गया है जिन्हें दुसरो को देने से हमारे घर से माँ लक्ष्मी चली जाती है. ये बात तो आपको मालूम ही होगी कि हमारे जीवन में माँ लक्ष्मी की उपस्थिति कितनी जरुरी है.
उनकी कृपा से ही हर घर में धन, वैभव और सुख शांति बनी रहती है. ऐसे में अगर माँ लक्ष्मी हमसे नाराज हो जाती है तो उसका हमारे जीवन पर कई तरह से बुरा प्रभाव पड़ता है. अगर आप चाहते है कि माँ लक्ष्मी हमेशा आपके घर में उपस्थित रहे और आपके घर में धनी की कमी न हो तो इन 3 चीजो को कभी दुसरो को दान में न दें. आइये जानते है इन चीजो के बारे में जिनके जाने से माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती है.
पत्नी के गहने
आभूषणों की देवी माँ लक्ष्मी को माना जाता है जब हम कभी भी आभूषणों को खरीदते है तो सबसे पहले माँ लक्ष्मी जी की उपासना करते है और उसके बाद ही इन्हें पहनते है. आपकी पत्नी के आभूषण आपकी समृद्धि को दर्शाते है. इसलिए भूल से भी अपनी पत्नी के गहने किसी और को उधार में या फिर दान में नही देना चाहिए.खासकर सुहागिन महिलाएं अपना मंगलसूत्र पायल,बिछिया किसी को न दें. इससे घर की बरकत चली जाती है और माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती है.
झाड़ू
झाड़ू को भी कभी दुसरो को नही देना चाहिए क्योंकि झाड़ू माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. झाड़ू स्व्च्छता और नकारात्मकता की निशानी है और ये घर से गंदगी बाहर करने में मदद करती है. इसलिए अपने घर की झाड़ू को कभी किसी को नही देना चाहिए.
इससे आपके घर की सुख शांति झाड़ू के साथ ही चली जाती है. घर में झाड़ू का महत्व सबसे ज्यादा होता है. इसी झाड़ू से आप अपने घर को स्वच्छ रखते है और स्वच्छता से ही माँ लक्ष्मी का आगमन होता है.ऐसे में आपके घर का झाड़ू कोई कितना भी मांगे उसे न दें.
सफेद चीजे
शाम के समय दूध, दही, चावल, नमक और आटा जैसी सफेद चीजे किसी को नही देनी चाहिए. सफेद चीजो से बुरी नजर जल्दी लग जाती है इसलिए सूर्यास्त के समय या उसके बाद अपने घर से इन चीजो को किसी को न दें. अगर बहुत जरुरी हो तो आप बाज़ार से खरीद कर दे सकते है. लेकिन अपनी रसोई से उठाकर बिलकुल न दें.
पैसे
पैसे धन की देवी लक्ष्मी की निशानी होती है इसलिए अपने घर में रखा हुआ धन किसी को न दें. आपके घर में रखा हुआ धन किसी को उधार में नही देना चाहिए. किसी त्यौहार के समय तो ये बिलकुल नही करना चाहिए. इससे आपके घर धन वृद्धि में रुकावट आ सकती है और आपके सम्बन्ध भी फीके पड़ सकते है.