दोस्तों बॉलीवुड में ऐसी कई जोड़ियाँ है जो एक दुसरे को लम्बे समय से डेट कर रही है लेकिन साल 2021 में इनकी लव स्टोरी कुछ ज्यादा ही चर्चा में रही है. मिडिया ने इनकी शादी की खबरे काफी उड़ाई है. लेकिन यही बॉलीवुड की जोड़ियाँ
इस साल के आखिरी महीने में या फिर 2022 में शादी के बंधन में बंध सकती है. इनमे से कुछ कपल तो अपनी शादी की तैयारियों में ऐसे जुटे है कि अगले महीने में किसी की शादी हो सकती है. इनमे से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शादी के बाद रहने के लिए नया घर तक देख लिया है. हो सकता है सबसे पहली इन्ही की शादी की खबर आ जाये. आइये जानते है उन जोडियो के बारे में जिनकी शादी अगले साल होने वाली है.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
शेरशाह फिल्म के बाद से ही कियारा और सिद्धार्थ के लव रिलेशनशिप की खबरे काफी वायरल हुई है. हालांकि दोनों चोरी छिपे काफी समय से एक दुसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की क्यूट बोन्डिंग को देखकर कह सकते है कि दोनों साल के आखिरी महीने में शादी कर सकते है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
कैटरीना कैफ बॉलीवुड के रफ एंड टफ एक्टर विक्की कौशल को डेट कर रही है. इन दोनों के परिवार के मुताबिक दोनों जल्द ही एक दुसरे के गले में वरमाला डाल सकते है. दोनों की शादी की खबरे अक्सर वायरल होती है.
टाइगर श्रॉफ दिशा पाटनी
बॉलीवुड के डांसर और फिटेनस में सबपर भारी पड़ने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ दिशा पाटनी को 5 साल से डेट कर रहे है. ये दोनों अक्सर अपना कवलिटी टाइम स्पेंड करने के लिए मालदीप जाया करते है. ये दोनों अपना सारा फ़िल्मी प्रोजेक्ट पूरा करने के चक्कर में ताकि अपनी शादी की अनाउसमेंट कर सके. ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों इस साल के आखिर में शादी कर सकते है.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा काफी लम्बे समय से एक दुसरे को डेट कर रहे है और दोनों जल्द ही शादी करना चाहते है. लेकिन दोनों किसी न किसी वजह से शादी नही कर पा रहे थे. लेकिन अब दोनों ने पूरा पूरा मन बना लिया है शादी करने का और ये दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध जायेंगे.
श्रद्धा कपूर और रोहन श्रेष्ट
रोहन फोटोग्राफर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को पिछले 5 सालो से डेट कर रहे और इनके परिवार वाले भी एक दुसरे से मिलते रहते है. वरुण धवन की तरह श्रद्धा भी रोहन से गुपचुप तरीके से साल के आखिर में शादी करके सामने आ सकती है.
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन
लव आजकल में हर किसी ने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को पसंद किया था इसके बाद इन दोनों के एक दुसरे को डेट करने की खबरे भी वायरल हुई थी . सारा को अपने घर की बहु बनाने के लिए कार्तिक के माँ बाप काफी उतावले दिखाई देते है. इन दोनों को देखकर लगता है दोनों दिसम्बर के आखिर तक शादी कर सकते है.