दोस्तों हम जब भी बाज़ार से कोई चीज खरीदते है तो उसका उपयोग करने के बाद उसे फैंक देते है या फिर रख देते है. लेकिन कई बार लोग उन चीजो का गलत प्रयोग करने लग जाते है. कई तो खुद ही इंजीनियर बन जायेंगे और अपना दिमाग ऐसे लगायेंगे कि सामने वाला भी देखकर हैरान हो जायेगा.
कंपनी ने इतनी मेहनत करके प्रोडक्ट किसी और काम के लिए बनाया होता है लेकिन लोग उसका प्रयोग किसी और काम के लिए करते है. कई बार आपने देखा होगा कि कुछ प्रोडक्ट ऐसे भी होते है जिनका प्रयोग आप 2 से 3 कामो के लिए कर सकते है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे है जिनका असली प्रयोग लोग भूल चुके है और देखो क्या क्या दिमाग लगाये बैठे है..
botox
botox को माइग्रेन के इलाज के लिए बनाया गया था और इसका इस्तेमाल कहाँ हो रहा है देखिये .
Viagra
Viagra वैसे तो दिल की दवा है लेकिन इसका प्रयोग भी लोग गलत तरीके से करते है.
गाडी में ग्लव्स बॉक्स
गाड़ी में जो सीट के आगे छोटी सी जगह बनाई होती है वह ग्लव्स रखने के लिए है जिसे ग्लव्ज बॉक्स कहते है और पहले लोग दस्ताने पहनकर गाड़ी चलाते थे और आज तो इस बॉक्स में क्या क्या लोग रखते है खुद ही देख लीजिए.
माइक्रोसॉफ्ट एक्सल और गूगल शीट
माइक्रोसॉफ्ट एक्सल और गूगल शीट को अनौपचारिक डेटाबेस के रूप में इस्तेमाल किया जाता है जबकि वास्तव में डाटा एनालिसिस टूल है.
बियर की बोतल
बियर की बोतल का उपरी हिस्सा इसलिए पतला रखा गया था ताकि लोग इसे उपर से पकड़े और बियर गरम् न हो. लेकिन आज लोग इसे नीचे से पकड़ते है.
बबल रैप
बबल रैप का आविष्कार एक फैंसी वालपेपर के रूप में हुआ था.
Ketamine ( ड्रग्स )
Anesthesia ड्रग्स की खोज घोड़ो के लिए सालो पहले की गयी थी लेकिन आज घोड़ो की बजाय इन्सान इसका प्रयोग कर रहा है .
बैंगन
इस इमोजी को सेक्स्टिंग के लिए नही बनाया गया है बाकी आप समझदार हो समझ ही गये होंगे.
Minoxidil
Minoxidil को हाई ब्लड प्रेशर के इलाज के लिए बनाया गया था. शरीर पर बालो का ज्यादा बढना इसका साइड इफेक्ट है क्योकि ये त्वचा के छिद्रों में खून के प्रवाह को बढा देता है. अब लोग इसे गंजेपन से निपटने के लिए इस्तेमाल करते है.
पेंटबॉल बंदूके
पेंटबॉल बन्दूको का आविष्कार पेंटबॉल खेलने के लिए नही हुआ था बल्कि आविष्कार foresters, लोग्गेर्स/ पार्क रेंगेर्स के लिए किया गया था ताकि वो पेड़ के पास जाये बिना पेड़ो को काटने के लिए चिन्हित कर सके.
Q-tips
आजकल हर किसी के घर में Q-tips तो दिखाई देता है लोग इसका प्रयोग कान साफ़ करने के लिए करते है जबकि इसका प्रयोग तो कई और कामो के लिए किया जाता है. आपको बता दें कि Q-tips से कान साफ़ करना सबसे ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है.
slinky
इसे हमारे यहाँ पर एक खिलोने की तरह देखा जाता है और बच्चे ही इससे ज्यादा खेलते नजर आते है जबकि आपको बता दें कि ये बहुत ही काम की चीज है. दुसरे विश्वयुद्ध में समुद्री जहाजो पर संवेदनशील उपकरणों को स्थिर रहने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया था.
टॉयलेट सीट
आप लोग इसका इस्तेमाल कैसे करते है ये तो हम नही जानते है लेकिन इतना बता सकते है कि आधे से ज्यादा लोग इसका सही प्रयोग नही करते है. इसका इस्तेमाल टॉयलेट सीट को नीचे गिराने के बाद फ्लश करना चाहिए वरना माइक्रोस्कोपिक फेकल मैटर ( सूक्ष्म मल कण ) हवा में उड़ने लगते है.
WD -40
WD-40 का इस्तेमाल लोग मैकेनिकल पार्ट्स को लुब्रिकेट करने के लिए करते है जबकि इसका सही प्रयोग जंग हटाने के लिए किया गया था.
कोका कोला
आजकल हर कोई कोका कोला सबसे ज्यादा पीता है थोड़ी सी ज्यादा गर्मी होती है कोका कोला की बोतल ले आते है जबकि इसका सही प्रयोग मोफिन की लत और सिरदर्द का इलाज करने के लिए हुआ था .
फेविक्विक
आजकल तो फेविक्विक का इस्तेमाल हर टूटी फूटी चीजो को जोड़ने के लिए किया जाता है जबकि इसका असल इस्तेमाल घाव को अस्थाई रूप से चिपकाने के लिए किया गया था. वियतनाम युद्ध के दौरान सुपर ग्लू इस काम के लिए इस्तेमाल किया गया था.
अब आप इन चीजो का इस्तेमाल किसलिए करते है और इसका निर्माण किसलिए हुआ था ये तो जान ही गये होंगे. लोग बहुत जुगाडू होते है वे एक चीज से 3 काम कर लेते है.