दोस्तों आजकल मार्केटिंग पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है कोई भी चीज इसलिए ज्यादा बिकती है क्योंकि उसकी मार्कटिंग लोगो को पसंद आती है. क्योंकि कहा गया भी गया है जो दिखता है वही तो बिकता है. छोटी से बड़ी चीजे पहले लोग देखकर पसंद करते है उसके बाद उसे खरीदने जाते है.
इसलिए बड़ी बड़ी कम्पनियां मार्केटिंग के लिए करोड़ो रूपये खर्च कर देती है जिसका सबूत आज हम आपको नीचे देने वाले है. आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरे दिखाने जा रहे है जिससे लोगो ने तगड़ी मार्केटिंग की है. कई बार तो कुछ लोग इस तरह के विज्ञापन भी लगा देते है जिनको देखकर हमारी तो हंसी निकल जाती है.
हालांकि भारत में ज्यादा विज्ञापन एक्टर और एक्ट्रेस द्वारा किये जाते है. जिन्हें इस तरीके से दिखाया जाता है जैसे ये बेहद कमाल की चीजे होगी. कई बार तो लोग अपने फेवरिट एक्टर एक्ट्रेस के हाथ में देखी जाने की वजह से भी चीजो को खरीद लेते है. इसके बाद ये चीजे कितनी ज्यादा बिकती है इसका मुनाफ़ा कंपनी को होता है. फिलहाल आप एक नजर डालिए आज की बेहद शानदार विज्ञापन पर.
Adidas
इस विज्ञापन में आपको Adidas की मेहनत तो दिखाई दे रही होगी. उसने अपने ब्रेंड की मार्केटिंग के लिए करोड़ो रूपये खर्च किये है.
कित्केट चोकलेट
क्या जबर्दस्त क्रिएटिविटी है इसपर खर्चा करोड़ो का हुआ होगा तभी आज दुनिया भर में कित्केट को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते है.
वाह क्या विज्ञापन है
ऐसा अद्भुत विज्ञापन नेशनल ज्योग्राफिक का ही हो सकता है.
फोल्गेर्स कॉफ़ी
फोल्गेर्स कॉफ़ी का ऐसा अद्भुत नजारा देखने के बाद इसे कौन इगनोर कर सकता है.
Mcdonalds
रास्ते में चलते अगर आपको Mcdonalds का ऐसा ऐड दिखेगा तो मन में एक बार सवाल तो आएगा कि क्यों इसका स्वाद भी चखा जाये.
कोका कोला
कोका कोला ने तारीफ़ वाला काम किया है इसपर किसी की नजर न पड़ी हो ऐसा नही हुआ होगा.
Nike
nike का इससे अच्छा विज्ञापन नही हो सकता है बात तो सही है .
पेपसी
विज्ञापन देखकर ही समझ आता है कि पेपसी को कोई क्यों नही पीछे रख पाता है.
Duracell
विज्ञापन ने तो आग ही लगा दी है इससे सही और खतरनाक विज्ञापन दूसरा कोई और नही हो सकता है दुनिया में
वाह क्या क्रिएटिविटी है
ऐसी क्रिएटिविटी कैसे कोई कर सकता है भाई ?
Kreken रम
रम की बोतल का इससे अच्छा विज्ञापन नही हो सकता है जरा एक बार नजर डालकर तो देखिये तस्वीर पर
लाइफ इंश्योरेंस
इंश्योरेंस कंपनी का ऐसा विज्ञापन दूसरा कोई नही कर पायेगा क्या कमाल कर दिया है भाई ने ?
परफेक्ट
ये अबतक का सबसे बेस्ट विज्ञापन है और इसकी लाइन्स पढकर हर कोई इसकी तारीफ करेगा.
शानदार
इस विज्ञापन को देखकर आप को क्या दिखाई दिया हमे कमेन्ट करके जरुर बताईयेगा.