दोस्तों इस समय बॉलीवुड के अलावा भी कुछ लोग स्टार बन जाते है ये लोग सोशल मिडिया के जरिये से रातोरात स्टार बन जाते है और साल भर में करोड़ो रूपये कमाना शुरू कर लेते है. ऐसे ही कुछ युट्यूबर है जोकि विडियो के माध्यम से साल भर में करोड़ो रूपये कमा रहे है. इन सितारों ने लोगो का काफी मनोरंजन किया है और इनके युट्यूब पर मिलियन वियुज आते है. आइये जानते है कौन कौन से है ये सितारे और साल भर में कितनी कमाई करते है ?
विद्या बोक्स
विद्या वोक्स के नाम से जाने जानी वाली एक्ट्रेस का रियल नाम विद्या अय्यर है जोकि एक सिंगर है और इनका जन्म चेन्नई में हुआ था. इस समय ये लॉस एंजिल्स में रह रही है. उनके 7.42 मिलियन सब्सक्राइबर है और वे साल भर में 74 लाख रूपये कमाती है.
संदीप महेश्वरी
संदीप मोटिवेशन से जुडी विडियो बनाते है और इनके 21 मिलियन सब्स्क्राइबर है. संदीप साल भर में 3 करोड़ रूपये कमाते है.
निशा मधुलिका
निशा मधुलिका पुरे हिन्दुस्तान अपने खाना बनाने की नई नई रेसिपी लोगो तक पहुंचाने का काम करती है और उनके 11.9 मिलियन सब्स्क्राइबर है. निशा की उम्र 59 साल है और वे साल भर में 75 लाख रूपये कमाती है.
मुंबईकर निखिल
हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार निखिल साल भर में 3 से 60 लाख रूपये कमाते है. इनके युट्यूब पर 3.83 मिलियन सब्स्क्राइबर है.
हर्ष बेनीवाल
हर्ष बेनीवाल अपनी विडियो से लोगो का काफी मनोरंजन करते है और उनके 13 .4 मिलियन सब्स्क्राइबर है. वे अभी 25 साल के है और सालभर में 15 से 20 लाख रूपये कमा लेते है.
टैक्त्निकल गुरूजी उर्फ़ गौरव चौधरी
टैक्निकल गुरूजी उर्फ़ गौरव को फ़ोर्ब्स इंडिया की अंडर 30 सूचि में भी शामिल किया गया है. उनके पास 2 युट्यूब चैनल है. पहले चैनल टेकिनिक्ल गुरूजी पर 21 .6 मिलियन सब्स्क्राइबर है और गौरव चोधरी के नाम पर 4.99 मिलियन सब्सक्राइबर है. ये दोनों से करोड़ो की कमाई करते है.
डॉक्टर विवेक बिंद्रा एक मोटवैशनल स्पीकर है .
मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा ने 2013 में अपना युट्यूब चैनल बनाया था. अब उनके 17.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके है और वे साल भर के 8 करोड़ रूपये कमाते है.
कैरी मिनाटी उर्फ़ अजय नागर
कैरी मिनाटी को युवा वर्ग सबसे ज्यादा पसंद करता है. 2020 में वे फ़ोर्ब्स अंडर 30 एशिया की लिस्ट में शामिल हो चुके है. उनके चैनल कैरी मिनाटी पर 30 .8 मिलियन सब्सक्राइबर है और दुसरे चैनल CarrysLive चैनल पर 9.3 मिलियन सब्स्क्राइबर है.
भुवन बम उर्फ़ बीबी की वाइन
भुवन अपने मजेदार विडियो के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते है उनके चैनल पर 20 .8 मिलियन सब्स्क्राइबर है और वे सालभर में 4 करोड़ से ज्यादा कमाते है.
अमित भडाना
अमित भडाना अपने नाम से युट्यूब चैनल चलाते है जिसमे वे 2017 से विडियो डालते आ रहे है और उनके चैनल पर 23 .5 मिलियन सब्सक्राइबर है. अमित साल भर में इससे 10 लाख रूपये कमाते है.