दोस्तों बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने हमउम्र लडको को डेट कर उनसे शादी कर ली है. लेकिन कुछ एक्ट्रेस ऐसी है जिनकी उम्र ज्यादा है इसके बावजूद वे बुढापे में जवानी के पुरे मजे लेती नजर आती है. क्योंकि ये अपने बेटे की उम्र के लडको को डेट कर रही है और इसी वजह से इंटरनेट पर इनकी प्रेम कहानी काफी ज्यादा वायरल होती है. आइये जानते है बॉलीवुड की उन 7 एक्ट्रेस के बारे में जो बुढापे में जवानी के मजे लेने में माहिर है .
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन रोहमन शॉल अमेरिका की सडको पर अक्सर हाथो में हाथ डाले घूमते नजर आते है. वही एक्ट्रेस ने कई बार रोहमन शॉल के साथ रोमांटिक फोटो भी शेयर की है. इन दोनों का रिलेशनशिप इस वजह से लाइम लाइट में रहता है क्योंकि सुष्मिता रोहमन शॉल से उम्र में काफी बड़ी है. रोहमन शॉल एक मॉडल है जोकि सुष्मिता सेन से 16 साल छोटे है.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की देसी गर्ल ने 1 दिसंबर 2018 को निक जोंनस से शादी की है इन दोनों की शादी भी इसलिए लाइम लाइट में रही थी क्योंकि निक जोंनस प्रियंका से 10 साल छोटे है.
मलाइका अरोड़ा
मलाइका और अर्जुन कपूर के अफ्येर की वजह से एक्ट्रेस और उनके पति अरबाज खान का तलाक हो गया था. म्लईका और अर्जुन कपूर अक्सर एक दुसरे के साथ हाथ थामे दिखाई देते है और खूब सुर्खियाँ बटोरते है. दोनों ने अपने इस रिश्ते को कबूल भी कर लिया है दोनों की उम्र में काफी फासला है. जहाँ मलाइका की उम्र 47 साल है वहीँ अर्जुन 36 साल है यानी दोनो में 11 साल साल का फासला है.
ऐश्वर्या राय
मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की है इस कपल को बॉलीवुड का सबसे परफेक्ट कपल कहा जाता है. ऐश्वर्या अभिषेक से उम्र में २ साल बड़ी है वे 47 साल है और अभिषेक 45 साल के है.
विपासा बासु
बिपासा वासु ने टीवी जगत के जाने माने एक्टर करन सिंह ग्रोवर से शादी की है जोकि पहले अपनी 2 शादियाँ तोड़ चुके है. वहीँ बिपासा वासु ने भी इससे पहले कई एक्टर्स को डेट किया है. विपासा करन सिंह से 3 साल बड़ी है.
सोहा अली खान
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा अली खान ने कुनाल खेमू से शादी की है. दोनों में उम्र का काफी अंतर है सोहा कुनाल खेमू से 4 साल बड़ी है दोनों ने साल 2015 में शादी की थी और आज इनकी एक क्यूट सी बेटी है जिसका नाम इनाया है.
फराह खान
फराह खान ने बॉलीवुड को एक से बढकर एक हिट फिल्मे दी है. फराह बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता ने शिरिश से शादी की है जोकि फराह से 6 साल छोटे है. शिरिश पेशे से डायरेक्टर और एक्टर है. हालांकि पहले शिरिश केवल बेरोजगार थे और वे पत्नी के पैसो पर एशो आराम वाली जिन्दगी बिता रहे थे.