दोस्तों 90 के दशक की खुबसूरत एक्ट्रेस सभी फेस्टिवल को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाती है. ये एक्ट्रेस इन फेस्टिवल के समय काफी ज्यादा खुबसूरत दिखाई देती है. इस लुक को शानदार दिखाने के लिए वे महंगे महंगे कपड़े कैरी करती है. इसी तरह दिवाली पर अपने लुक को और ज्यादा लग्जरी बनाने के लिए काफी महंगी साड़ियाँ पहनी है. जिसमे वे काफी सुंदर लग रही है लेकिन इन्ही एक्ट्रेस ने दिवाली के मौके पर कितनी महंगी साड़ियाँ पहनी है और उन साडियों में उनका लुक कैसा लग रहा है ये आप नीचे देखिये …
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने दिवाली के मौके पर येलो कलर की साड़ी पहनी है. इसके साथ उन्होंने खुले बाल छोड़ रखे है और बड़े बड़े इयररिंग पहने हुए है. जिसमे ये काफी खुबसूरत नजर आ रही है इनकी साडी की कीमत 1 लाख रूपये है.
काजोल
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन की पत्नी काजोल ने भी दिवाली के शुभ मौके अवसर पर 2 लाख की पिंक साडी पहनी है. इसके साथ गोल्डन कलर के झुमके पहनकर अपनी प्यारी सी मुस्कान के साथ नजर आई है.
रानी मुखर्जी
बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने दिवाली पर येलो एंड रेड कलर की साडी पहनी है. इसके साथ रानी ने बड़े बड़े झूमके और गले का हार पहना हुआ है.
रवीना टंडन
मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन ने दिवाली के मौके पर ब्लैक व्हाईट बोर्डर वाली लग्जरी साडी पहनी है जिसकी कीमत 3 लाख रूपये है. रवीना ने ग्रीन कलर का जुलरी सेट कैरी किया हुआ है जिसमे वे काफी सुंदर दिखाई दे रही है.
जूही चावला
90 के दशक में सभी के दिल पर राज करने वाली जूही चावला का नाम इस लिस्ट में शुमार है. दिवाली के मौके पर जूही चावला ने 3 लाख रूपये की साड़ी पहनी है. जूही रेड एंड गोल्डन बोर्डर वाली गोल्डन साडी पहनी हुए उसके साथ व्हाइट जुलरी और बड़ा मंगलसुत्र पहने हुए लम्बे खुले बालो के साथ काफी ग्लैमरस लुक में नजर आई है.
माधुरी दीक्षित
अपनी दमदार एक्टिंग और डांस के लिए जाने जानी वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने भी दिवाली के मौके 2 लाख रूपये की पर्पल कलर की साडी पहनी हुई है. उसके साथ गजरा लगायें हुए बिलकुल ट्रेडिशनल लुक में नजर आई है.
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर ने दिवाली के मौके पर 35 हज़ार की रेड और पिंक घाघरे वाली ट्रेडिशनल साडी पहनी है और अपनी नीली नीली खुबसूरत आँखों के साथ काफी क्यूट नजर आई है.
ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी दिवाली के पावन अवसर पर 2 लाख की महंगी लग्जरी साडी पहनी है इन्होने व्हाईट कलर के गोल्डन बोर्डर वाली साड़ी पहनी है